बिहार में हथियारों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बिहार में हथियारों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बिहार में हथियारों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 4, 2020 1:33 pm IST

मुंगेर, चार अक्टूबर (भाषा) बिहार के मुंगेर जिला के असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को पांच पिस्तौल, एक रिवाल्वर, छह कट्टा और 57 कारतूस के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7.65 एमएम की पांच पिस्तौल, एक छह चक्रीय रिवाल्वर,छह कट्टा, 7.65 एमएम की 50 कारतूस, .315 बोर के छह कारतूस तथा एक रिवाल्वर बरामद किया है।

इस सिलसिले में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मोहम्मद फजल और पंकज सिंह तथा असरगंज थाना क्षेत्र से मोहम्मद शमशेर और सिंकु पाठक नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

भाषा सं. अनवर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में