भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटिंग जारी है। भोपाल में जहां 4 पीढ़ी एक साथ मतदान करने पहुंची वहीं कटनी में मतदान केंद्र में बने कमल की आकृति को लेकर हंगामा हुआ। जबकि शहडोल के एक गांव में स्थित मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 4 पीढ़ी एक साथ वोटिंग करने पहुंची। इस परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य 109 साल की हैं। पड़पोती, अपनी पड़दादी के साथ वोटिंग करने पहुंची थी। परिवार के सभी लोग एक साथ वोटिंग करने को लेकर उत्साहित नजर आए। वहीं लोगों ने इसे बेहद उत्साहित करने करने वाला बताया। मंत्री विश्वास सारंग की पत्नी रूमा सारंग ने 74 बंगले स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मतदान के लिए कतार में नजर आए। वे सपरिवार साइंस कॉलेज स्थित कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 140 पर पहुंचे थे। जबलपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे में औसत 13 फ़ीसदी मतदान हुआ। वहीं ग्वालियर की पूर्व विधानसभा सीट के नंबर 209 मतदान केंद्र में ईवीएम खराब हो गई। उज्जैन में 10 बजे 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
पन्ना में 10 बजे तक 7 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सीधी विधानसभा के मतदान क्रमांक 223 में VVPAT खराब होने से मतदाता परेशान होते रहे। यहां कुल 164 वोट पड़े थे। मतदाताओं ने मतदान केंद्र में हंगामा किया तब ईवीएम मशीन बदलने की तैयारी हुई। उधर होंशंगाबाद में सुबह 10.30 बजे तक जिले में वोटिंग 8 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कटनी के मुड़वारा विधानसभा के मतदान 105 क्रमांक सरस्वती स्कूल में कमल की बनी आकृति को लेकर हंगामा हुआ। स्कूल प्रशासन ने कमल की बनी आकृति को ढंका, तब जाकर विवाद शांत हुए।
यह भी पढ़ें : मप्र में दो पीठासीन अधिकारियों की मौत, गौर ने डाला वोट, भिंड में पुलिस ने प्रत्याशियों को किया नजरबंद
गुना की चाचौड़ा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ममता मीना ने ग्राम अजगरी में वोट डाला। गुना जिले में 10 बजे तक 14 फीसदी मतदान हुआ। वहीं शहडोल के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम विचारपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्राम विचारपुर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 235 में अब तक मात्र 2 मतदान हुआ है। ग्रामीण लामबंद होकर मतदान नहीं कर रहे। ग्रामीण मूलभूत सुविधा नहीं होने से नाराज है। उनका कहना है कि कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी समस्याओ का निराकरण अब तक नहीं हुआ है। यहां मतदाताओं की संख्या 669 है। हालात को देखते हुए ऑब्जर्वर मौके पर पहुंच गए हैं।
देखिए वीडियो
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vptetOpWerM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>