इंदौर। पश्चिम बंगाल में आने वाले अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे, जहां सीधा मुकाबला टीएमसी और भाजपा में दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके पहले ही कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करने की शुरुआत कर दी है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के प्रभारी और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि विजयवर्गीय ममता बनर्जी के पैरों में गिरकर माफी मांगेंगे और कहेंगे कि दीदी आप ही मुख्यमंत्री बनो।
ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक के दमोह आगमन पर बवाल, कांग्रेसियों ने राहुल सिंह के पोस्टर पर कालिख पोती, हिरासत में…
साथ ही सज्जन वर्मा ने कहा कि मैं कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश की मांग का कांग्रेस समर्थन करेगी, हम तो चाहते हैं कि राज्य छोटे होना चाहिए। प्रदेश और देश में जगहों के नाम बदलने पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जगहों के नाम बदलने में नहीं अपने अच्छे कर्मों को बढ़ाने के बारे में सोचे।
ये भी पढ़ेंः BJP पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम, शिवराज बोले ‘एक तरफ हमार…