मुरैना। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में शुरू हुआ आंदोलन अब धीरे-धीरे राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी फैलता जा रहा है। कांग्रेस इसमें पूरी तरह किसानों के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के शूटिंग के दौरान कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज होने की बात पर राज्यवर्धन ने कंगना को भाजपा का एजेंट बताया।
ये भी पढ़ें:सियासत में टेस्ट मैच की तरह एंट्री पर कार्तिकेय सिंह चौहान ने फेंकी गुगली, क्रिकेट लीग के आयोजन म…
जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार पर सभी उद्योगों का निजीकरण करने के साथ अब खेती का भी निजीकरण करने जा रही है, सिंह के अनुसार कृषि कानून लाकर केन्द्र सरकार किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाने का प्रयास कर रही है। जयवर्धन सिंह ने केन्द्र सरकार पर देश के उद्योगपतियों को फायदा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरसोंं और सोयाबीन तेल के दामों में दोगुना इजाफा होने पर इसका फायदा गुजरात के अडानी ग्रुप को हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘कंगना’ खनकी…’चिंगारी’ भड़की! कांग्रेस ने दी राजनीति से दूर रहने …
वहीं उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम गिरने पर भी लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। जयवर्धन सिंह ने इस पर जुमला बोलते हुए चुटकी भी ली, जयवर्धन ने बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनावों में सबक सिखाने की बात कहते हुए तैयारी करने की बात कही।
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठी, ट्रैक्टर लेकर पहुचे थे अभिनेत्…