पूर्व मंत्री इमरती देवी का दावा, 25 अप्रैल को होगा मंत्रिमंडल गठन, शिवराज सरकार में भी बनेंगी मंत्री

पूर्व मंत्री इमरती देवी का दावा, 25 अप्रैल को होगा मंत्रिमंडल गठन, शिवराज सरकार में भी बनेंगी मंत्री

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी की नए नवेले नेता अब शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल को लेकर दावे कर रहे हैं। इनमें से एक हैं, महिला बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री इमरती देवी जिन्होनें IBC24 से खास बातचीत में दावा किया है कि शिवराज सिंह के मंत्रीमंडल का गठन 25 अप्रैल को होगा। उन्होने कहा क्योंकि भोपाल में भीड़भाड़ होगी, इसलिए मंत्रिमंडल के गठन में देरी हो रही है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सड़कों पर भीड़ उमड़ने पर जताई चिंता, लोगों से घर पर रहने की अपील, बोल…

वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह मंत्री बनने की कितनी इच्छुक है, जिस पर उन्होनें कहा है कि लोगों की इच्छा है, इसलिए जल्दी मंत्री बनूंगी। वैसे इमरती ये भी कह रही है, कि उन्हें मंत्री पद की लालच नही है, पहले भी मंत्री थी। लेकिन अब बीजेपी की सरकार में मंत्री रहते जो विभाग मिलेगा, उसमें अच्छा काम करेंगीं। क्योंकि 3 बार कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में बीजेपी की केंद्र सरकार से पुरस्कार महिला बाल विभाग के लिए लायी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना: नक्सलियों ने जारी किया फरमान, लॉकडाउन के नियमों का पालन करे…

इसके साथ ही इमरती देवी ने उपचुनाव को लेकर कहा है कि उनके क्षेत्र की जनता चुनाव के लिए तैयार है, उन्हें दौड़ भाग करने की जरूरत नही है, क्योंकि चुनाव प्रचार अभी से चल रहा है, इस बार भी ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतेगीं। वहीं इमरती ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर कहा है कि मेरे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया है, जहां रहेगें मैं वहीं रहूंगी। चाहें वो बीजेपी में रहे, या फिर कांग्रेस में रहे।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जिलों को जारी किए …