पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ‘किसान न्याय योजना’ हो गई ‘अन्याय’ योजना, केंद्र से सहयोग न मिलता तो एक मिनट भी नहीं चलती सरकार

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ‘किसान न्याय योजना’ हो गई ‘अन्याय’ योजना, केंद्र से सहयोग न मिलता तो एक मिनट भी नहीं चलती सरकार

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार की ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसान न्याय योजना न होकर, किसान अन्याय योजना हो गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की गड़बड़ी के कारण किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 10 फरवरी तक ही स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका, पुलिसक…

इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने निगम मंडल की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर कहा कि जिनको सत्ता भोगनी है वह भोग रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है, अगर केंद्र का सहयोग न मिले तो 1 मिनट भी सरकार नहीं चलती।

ये भी पढ़ेंः वन अधिकारी को धमकाकर 1.40 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार