कोरोना संक्रमण के चलते वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, मेदांता अस्पताल में में ली अंमित सांस

कोरोना संक्रमण के चलते वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, मेदांता अस्पताल में में ली अंमित सांस

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नसीब पठान का रविवार को निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित रहे पठान 68 वर्ष के थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि पठान ने आज गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

Read More: बिहार में NDA के सहयोगी दलों के ​बीच आई खटास, पासवान की पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से किया इनकार

पठान विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता भी रह चुके थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पठान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Read More: राहुल गांधी बोले- गारंटी देता हूं हम सत्ता में आएंगे और फिर तीनों कृषि कानून को कचरे के डब्बे में डाल देंगे