रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बुधवार को दिल्ली प्रवास से रायपुर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होकर दिल्ली प्रवास की जानकारी दी। रमन सिंह ने मीडिया को बताया कि दिल्ली प्रवास सार्थक रहा। प्रवास के दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर लगभग 35 मिनट चर्चा हुई। चर्चा के दौरान प्रदेश के विकास का मुद्दा अहम रहा।
Read More: नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटीं तीन मोटर साइकिल, एक बाइक वापस कर दी चेतावनी
डॉ रमन सिंह ने आगे बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी के संगठन महामंत्री के संतोष कुमार से भी मुलाकात हुई। स्वास्थ्य की चिंता करने वालों का धन्यवाद, मैं रूटिन चेकअप के लिए गया था मेदान्ता। ऐसी खबरों से बचना चाहिए।
वहीं, कर्नाटक की सियासत को लेकर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन की सरकार गिर गई है। अब भाजपा सत्ता में आएगी। मध्यप्रदेश में क्रॉस वोटिंग पर बोले रमन सिंह ने कहा कि कहा एक दो वोट इधर उधर होते रहते हैं उससे कोई फर्क नही पड़ता।
Read More: मॉब लिंचिग के खिलाफ विधेयक फ्लोर टेस्ट में पास, दो बीजेपी विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिजली बिल की कीमत में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर कहा कि बिजली की दर आधी करने का वायदा कर सत्ता में आई सरकार अब बिजली को आम लोगों से दूर करना चाहती है। इस समय बिजली की दर बढ़ाने का क्या औचित्य है? जब बिजली की सर्वाधिक जरूरत किसानों को है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/t9Wm1tXqffo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>