पूर्व सीएम कमलनाथ को केंद्र से मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सज्जन वर्मा बोले- राष्ट्रीय स्तर में भी है कमलनाथ की जरुरत

पूर्व सीएम कमलनाथ को केंद्र से मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सज्जन वर्मा बोले- राष्ट्रीय स्तर में भी है कमलनाथ की जरुरत

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ को केंद्र से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस आलाकमान कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। 

पढ़ें- सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, IED ब्लास्ट में एक जवान हुआ घायल, नक्सली सामग्री बरामद

पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक कमलनाथ के दिल्ली और एमपी में रहने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है। 

पढ़ें- सीएम बघेल ने खुड़मुड़ा मर्डर केस के पीड़ित परिवार से की मुलाकात, बच्चों के लिए 1-1 लाख की FD और प…

वर्मा ने भी माना है कि अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा के जाने के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व कमजोर हुआ है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कमलनाथ की जरुरत है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सेंट पॉल केथेड्रल पहुंचकर मसीही समाज सहित प्रदेशवासियो…

क्योंकि वे पार्टी के सीनियर लीडर हैं। सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक ‘हम चाहते है वो प्रदेश में रहे और राष्ट्रीय नेतृत्व चाहता है वो केंद्र में रहें।