पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा पलटवार, बोले- मुख्यमंत्री न बनाकर बीजेपी ने सिंधिया को दिया धोखा

पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा पलटवार, बोले- मुख्यमंत्री न बनाकर बीजेपी ने सिंधिया को दिया धोखा

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 02:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होने कहा है कि हमारी पार्टी में विधायक दल के नेता का चयन विधायकों की राय व पसंद के आधार पर सर्वसम्मति से किया गया था, उसके लिये निर्धारित प्रक्रिया का पालन भी किया गया था।

ये भी पढ़ें: BJP का सदस्यता अभियान: कलेक्टर एसपी पर FIR कराएगी कांग्रेस, मंत्री का दावा- दो दिनों में 35 हजार …

उन्होने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहाँ चुनाव पूर्व संगठन की मज़बूती के लिये योगदान और सरकार बनाने में भी योगदान किसका कितना रहा है, यह भी कार्यकर्ताओं से लेकर सभी को पता है, कौन यहाँ सिर्फ़ पर्यटन के लिये आता था, यह भी किसी से छिपा हुआ नहीं है।

ये भी पढ़ें: ATM ब्लास्ट कर जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिर…

इसके साथ ही उन्होने भाजपा पर भी हमला बोला, उन्होने कहा जो भाजपा नेतागण कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण बनी, वे उनके ख़ुद के चुनाव का परिणाम ही एक बार फिर से देख लें। हमारी सरकार तो उनके कारण नहीं बनी लेकिन भाजपा की प्रदेश में सरकार तो उन्ही के कारण ही बनी है।

ये भी पढ़ें: अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा शिवना नदी का पानी

पूर्व सीएम ने कहा कि ”ना वे जनता के विश्वास का सौदा करते, ना लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विश्वास तोड़ते तो जनादेश नहीं होने के बाद भी भाजपा की प्रदेश में सरकार कैसे बनती? उसके बाद भी भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया, शिवराज ख़ुद बन बैठे, जबकि जनता तो भाजपा व शिवराज को चुनाव में नकार चुकी थी। भाजपा ने उनके साथ बड़ा धोखा किया है, भाजपा को उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिये।

ये भी पढ़ें: रिहायसी इलाके में घुसा बाघ, 3 मवेशियों को बनाया शिकार, सामने आया वी…