पूर्व सीएम कमलनाथ ने जवानों की शहादत को किया नमन, ट्वीट कर परिजनों के प्रति जताई संवेदना

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जवानों की शहादत को किया नमन, ट्वीट कर परिजनों के प्रति जताई संवेदना

  •  
  • Publish Date - June 17, 2020 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। गलवान घाटी में चीन के खूनी खेल और भारतीय सैनिकों की शहादत पर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है।

 

पढ़ें- हनीट्रैप मामला : नगर निगम का इंजीनियर फिर सस्पेंड, हाईकोर्ट ने दी थ…

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में कहा है कि सीमा में लगे हमारे वीर जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखदायी है।

पढ़ें- राजधानी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, SAF के 5 जवान भी संक्रमित पाए गए, संक्रमितों की संख्या 2,5…

शहीद वीर सपूतों को नमन करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति दे। पूरा देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।

पढ़ें- सीएम शिवराज के खिलाफ FIR कराने पहुंचे दिग्विजय सिंह, क्राइम ब्रांच ..

वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिना हथियार सैनिकों को भेजा गया, ये चिंता का विषय है और घटना के बाद पीएम मौन हैं ये समझ से परे है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा है कि चीन के साथ सभी व्यापारिक समझौते खत्म किए जाएं।