पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल, बोले ESMA लागू कर कानून का भय दिखाना समझ से परे, सभी कर्मचारी जनहित में लगे

पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल, बोले ESMA लागू कर कानून का भय दिखाना समझ से परे, सभी कर्मचारी जनहित में लगे

  •  
  • Publish Date - April 8, 2020 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ने मध्यप्रदेश सरकार के एस्मा लगाने के फैसले पर असंतोष जाहिर किया है। पूर्व सीएम ने एस्मा लगाने पर ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में प्रदेश में सभी शासकीय डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ़, अधिकारी, कर्मचारी बेहद ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर प्रदेश की जनता के हित में रात-दिन कार्य कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में सब एक हैं, ऐसे में प्रदेश में “ESMA“ लागू का निर्णय, क़ानून का भय, समझ से परे है।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए लॉकडाउन में ढील देने की मांग, राहुल …

बता दें कि आज ही कोरोना महामारी के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एस्मा लगा दिया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है, जिसके बाद कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। वहीं अति आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों को सरकार के निर्देश का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: ब्राजील के पीएम ने ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ को बताय…