BJP के पूर्व विधायक ने लगाया बीजेपी के ही महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा आरोप, बोले उपचुनाव में पार्टी को हराने कर रहे काम' | Former BJP MLA accuses BJP's general secretary Kailash Vijayvargiya, says work done by defeating party in by-election

BJP के पूर्व विधायक ने लगाया बीजेपी के ही महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा आरोप, बोले उपचुनाव में पार्टी को हराने कर रहे काम’

BJP के पूर्व विधायक ने लगाया बीजेपी के ही महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा आरोप, बोले उपचुनाव में पार्टी को हराने कर रहे काम'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 8:07 am IST

इंदौर। बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने बीजेपी के ही महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि 2018 में विजयवर्गीय के कारण ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनी। शेखावत ने कहा कि उपचुनावों में भी बीजेपी को हराने के लिए वे काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जिले में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 386

पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री पद का लालच देकर बागी राजेश अग्रवाल को पार्टी में लाए हैं, उन्होने कहा कि मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो मोदी जी से शिकायत करुंगा। उन्होने कहा कि पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा है और मैं पार्टी के साथ हूं।

ये भी पढ़ें: चीनी कंपनी इकोग्रीन का बहिष्कार, 16 निकायों में कचरा कलेक्शन का था …

बता दें कि पिछली बार 2018 में बदनावर सीट से भंवर सिंह शेखावत चुनाव हारे थे, उन्होने कहा कि राज्यवर्धन दत्तीगांव से मुझे कोई परहेज नहीं है, लेकिन राजेश अग्रवाल के संबंध में यदि प्रदेश में मेरी बात नहीं सुनी गई तो मै पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से और पीएम मोदी से शिकायत करूंगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर में 32 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 4 ने तोड़ा दम, संक्रमितों क…