पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, त्यौहार के नाम पर की जा रही राजनीति, कोरोना को लेकर सरकार गंभीर नहीं

पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, त्यौहार के नाम पर की जा रही राजनीति, कोरोना को लेकर सरकार गंभीर नहीं

  •  
  • Publish Date - August 18, 2020 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। CM हाउस में तीजा पोरा मनाए जाने पर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि उनके निवास के कार्यालय में कोई काम नहीं बचा इसलिए वे तीज त्यौहार मना रहे हैं। इसमें आम जनता की कोई भागीदारी नहीं, त्यौहार के नाम पर राजनीति की जा रही है।

ये भी पढ़ें:स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के इन 6 शहरों को मिली 5 स्टार रेटिंग, सूची में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का…

पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने दिखावे के लिए मानसून सत्र बुलाया है, हम ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे औऱ काम रोको प्रस्ताव भी लाएंगे, कांग्रेस कोरोना के संक्रमण से निपटने की बजाय उत्सव आयोजन में लगी हुई है। इससे यह साबित होता है कि वह कोरोना को लेकर गंभीर नहीं।

ये भी पढ़ें: पुलिस बनकर बुजुर्ग से लाखों की उठाईगिरी, आरोपियों ने चेन, ब्रेसलेट …

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मामले में स्पेशलिस्ट लोगों की सलाह लेकर इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए, सरकार को स्काईवॉक और एक्सप्रेसवे को लेकर तत्काल निर्णय लेना चाहिए, इसका काम शुरू करना चाहिए, बरसात में तोड़फोड़ बंद कर केवल विकास की ओर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार मनाया गया ‘तीजा पोरा …