भोपाल। वन विभाग ने ‘ग्रीन भोपाल-कूल भोपाल’ अभियान में भोपाल संभाग में 86 लाख 66 हजार से अधिक पौधे तैयार किए हैं। अब तक 40 लाख पौधे लोगों को प्रदान किये जा चुके हैं। अकेले भोपाल शहर में 6 लाख पौधे विक्रय किये गये हैं। यहां अहमदपुर नर्सरी में उच्च गुणवत्ता-तकनीक से डेढ़ से दो साल की अवधि में तैयार पौधे मात्र 12 से 45 रुपये में लोगों को दिये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: किरंदुल के 13 नंबर खदान के फर्जी ग्रामसभा मामले में 113 ग्रामीणों को नोटिस, 29 जुलाई को बयान
वन विभाग द्वारा ‘आपका पौधा-आपके द्वार’ योजना में इस वर्ष अब तक एक लाख लोगों को उनके घर पर पौधे प्रदान किए गए हैं। पिछले साल मानसून के दौरान 50 हजार पौधे लोगों के घरों तक पहुंचाये गये थे। हरित वाहन से वन विभाग द्वारा पिछले वर्ष लोगों तक 50 हजार पौधे पहुंचाये गये थे। इस वर्ष नगर निगम से 15 और वाहन मिलने से यह संख्या दोगुनी हो गई है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फर्जी आदेश वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला
अहमदपुर नर्सरी में इस साल सीड बॉल मशीन लगाई गई है। इससे प्रतिदिन 250 के स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाले 10 हजार सीड बॉल प्राप्त हो रहे हैं। जंगल की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में इनको बिखेरा जा रहा है। वर्षा का जल पाकर ये पौधों में तब्दील हो जायेंगे और भविष्य में एक नया जंगल विकसित होगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Sa4rt-p7Mbs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>