राशन कार्ड काटे जाने की अटकलों को खाद्य मंत्री ने किया खारिज, बोले- कौन भ्रम फैला रहा है, सब जानते हैं

राशन कार्ड काटे जाने की अटकलों को खाद्य मंत्री ने किया खारिज, बोले- कौन भ्रम फैला रहा है, सब जानते हैं

  •  
  • Publish Date - June 24, 2020 / 04:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशन कार्ड काटे जाने की अटकलों को खारिज किया है। मंत्री जी ने लोगों को समझाइश दी है कि वे किसी के बहकावे में न आएं। मुख्यमंत्री सबके हित का ख्याल रखने वाले हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मॉल्स खोलने की मांग, चैंबर और CAIT ने पत्र लिखकर सीएम…

खाद्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में लोग लगातार काम कर रहे हैं। कोरोना के संकट में हमने खाद्यान्न उपलब्ध कराया। इससे किनको दिक्कत और कौन भ्रम फैला रहे है ये सब जानते हैं। पहले भी फैलाई गई थी नमक के कालाबाजरी की भ्रामक जानकारी। 

पढ़ें- 27 जून तक विधानसभा सचिवालय बंद, विधायक, प्रमुख सचिव सहित कई अधिकारी…

मंत्री जी ने बताया कि अब एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर की जाएगी नमक की आपूर्ति। मुझे कहने में फक्र महसूस हो रहा है कि विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है।