रायपुर। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने आज आईबीसी24 के LIVE कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस कोरोना संकट से विजय पाने के लिए तैयारी की है, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, उन्होने कहा कि पीडीएस को एक अप्रैल से वितरित करना था लेकिन हमने पहले ही वितरित करना शुरू कर दिया है, सभी राशन दुकानों में इसका वितरण शुरू हो चुका है। निर्देशों का पालन करते हुए सभी को बारी बारी से आकर अपना राशन लेना है।
ये भी पढ़ें:नक्सली हमले में घायल जवानों के प्रति दरियादिली, दो पुलिस अधिकारियों ने दिया एक माह का वेतन
उन्होने कहा कि प्रदेश में 58 लाख कार्डधारी हैं, जिनके पास कार्ड नहीं है ऐसे लोगों के लिए सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में 2 क्विंटल चावल रखाया गया है, उन्हे भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसी को भी भूखा नही सोने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कोरोना पर विजय पाने के लिए सभी लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना है। सरकार द्वारा राहत के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वो संतोष जनक है।
ये भी पढ़ें: राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत 181 पर करें, पके भोजन के लिए टोल फ…
खाद्यमंत्री ने कहा कि राशन कार्ड धारियों को दो महीने का राशन एक साथ दिया जाएगा। पीडीएस से अपना खाद्यान प्राप्त कर रहें है, यह एक बड़ी समस्या थी जिसके लिए व्यवस्था कर दी गई हैं। संक्रमण का जो भय था प्रदेश में उससे भी सरकार को सफलता मिल रही है। जो दूसरे प्रदेश के मजदूर आते जाते दिख रहें हैं या कहीं पर रूके हैं वे भी हमारे मेहमान हैं उनके रूकने खाने की व्यवस्था सरकार कर रही है। ऐसे लोगों के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने CM शिवराज सिंह चौहान से की मांग, पुजारिय…
उन्होने कहा कि इस कार्य में सभी लोग जुटे हैं, कई संस्थाएं भी इसमें कार्य कर रहें है वालेंटियर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वे सभी साधुवाद के पात्र हैं, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग पहले से ही सहयोग कर रहे हैं, लोग गांवों में बैरियर लगा के एक गांव से दूसरे गांव जाने में रोक लगा दी है।