सीएम बघेल के निर्देश के बाद कटघोरा से अब तक 192 लोगों के सैंपल भेजे गए, 3 जिलों से पहुंचे हैं 5 लैब टेक्नीशियन

सीएम बघेल के निर्देश के बाद कटघोरा से अब तक 192 लोगों के सैंपल भेजे गए, 3 जिलों से पहुंचे हैं 5 लैब टेक्नीशियन

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। कटघोरा में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएम बघेल के निर्देश के बाद अब तक 192 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं।

पढ़ें- कोरबा-रायगढ़ जिले की सीमाएं सील, लॉकडाउन तोडने वालों पर सीधे FIR के निर्देश

इलाके में 3 जिलों से 5 लैब टेक्नीशियन पहुंचकर सैंपल एकत्र कर रहे हैं। इसके साथ ही 5 ड्रोन के जरिए पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। कटघोरा में 7 नए मरीजों के मिलने के बाद से प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का होम क्वारेंटाइन खत्म, अधिकारियों स..

सीएम बघेल ने कटघोरा के प्रभावित क्षेत्र में सभी लोगों के टेस्ट लेने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कटघोरा को पूरा सील किया गया है।