देशभर में कोरोना वीरों के सम्मान में की गई फूलों की वर्षा.. देखिए झलकियां

देशभर में कोरोना वीरों के सम्मान में की गई फूलों की वर्षा.. देखिए झलकियां

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

दिल्ली। देशभर में कोरोना वारियर्स को आज सेना ने सम्मानित किया है। कोरोना मरीजों का इलाज चल रहे अस्पतालों में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई है। फूलों की वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। आइए आपको पुष्प वर्षा की झलक दिखाते हैं। 

नरेला क्वारंटाइन सेंटर में बैंड बजाकर ‘कोरोना योद्धाओं’ का आभार जताती भारतीय सेना।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में कर्नल सहित 5 जवान शहीद, 2 दहशत…

 

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल सहित सेना के 5 जवान शही…

बिहार: भारतीय वायुसेना ने ‘कोरोना योद्धाओं’ का आभार जताते हुए AIIMS पटना पर फूल बरसाए और फ्लाईपास्ट किया।

 

 

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमित 39 हजार 699, स्वस्थ हुए 10 हजार 828

असम: गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल(GMCH) में ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रति आभार जताते हुए भारतीय वायुसेना ने बैंड बजाया और फ्लाईपास्ट किया गया।

 

 

पढ़ें- BSF के सात और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्…

भारतीय वायु सेना (IAF) ने दिल्ली में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग हॉस्पिटल के ऊपर से फ्लाई पास्ट करते हुए फूल बरसा कर कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।