दरवाजे और ग्रिल के बीच फंस गया मासूम, अचानक चल पड़ी लिफ्ट, दुर्घटना में हुई मौत

दरवाजे और ग्रिल के बीच फंस गया मासूम, अचानक चल पड़ी लिफ्ट, दुर्घटना में हुई मौत

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा)।  मुंबई के धारावी में शनिवार को एक लिफ्ट दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 9 जवान घायल, असिस्टेंट कमांडेट नितिन

उन्होंने बताया कि मोहम्मद हुजैफा शेख अपने भाई-बहनों के साथ लिफ्ट में मौजूद था। वह लिफ्ट में लगे लकड़ी के दरवाजे और बाहरी ग्रिल के बीच फंस गया और लिफ्ट ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ गयी। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, सीएम बघेल, पीएल पुनिया सहित सभी

अधिकारी ने बताया कि उसे एक निकटतम अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना धारावी के पालवाडी के कोजी शेल्टर इमारत में दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई।