लखनऊ, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जीतगढ़ी इलाके में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 16 लोग बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।
ये भी पढ़ें- 9 और 10 जनवरी को बस्तर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूमिपूजन, लोकार्पण
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जीतगढ़ी इलाके में बुधवार रात को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से शराब खरीदी थी और उसे पीने के बाद से लोगों की तबियत खराब होने लगी और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिन बाद तापमान में होगी भारी गिरावट,
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक उनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि इन सबकी उम्र 45 से 60 साल के बीच है और 16 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी कुलदीप अभी फरार है लेकिन उसके कई साथी हिरासत में लिये गये है ।
Read More News: MP Ki Baat: अब दलाल गैंग पर टेढ़ी नजर! आखिर मंत्रियों को इस वक्त चेताने की जरुरत क्यों पड़ी?
एसएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के थाना प्रभारी , अनोखेपुर के चौकी प्रभारी और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये हैं ।
Read More News: नए साल पर छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को मिली बड़ी सौगात, 7 अधिकारी