उज्जैन में डेंगू से पहली मौत, लैब टेक्नीशियन महिला ने तोड़ा दम, ग्वालियर में 15 दिन में 129 मरीज मिले

First death due to dengue in Ujjain, lab technician woman broke down

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 01:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

Ujjain Dengue cases 2021

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन में डेंगू से पहली मौत दर्ज की गई है। 28 वर्षीय महिला ने डेंगू से दम तोड़ा है। इलाज के दौरान इंदौर के निजी अस्पताल में महिला की मौत हुई है।

पढ़ें- स्वर्ण मंदिर में सेवादार की आटा गूंथने वाली मशीन से मौत, हाथ फंसने पर खींचे चले गए अंदर

मृतक महिला लेब टैक्नीशियन के पद पर पोस्टेड थी। बता दें उज्जैन में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

पढ़ें- 5.8 तीव्रता की भूकंप के झटकों से हिल गया ये शहर, लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं

वहीं भोपाल में डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। यहां अब तक 284 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। भीम नगर, संजय नगर, बीडीए कॉलोनी, अवधपुरी में मरीज मिले हैं।

पढ़ें- CBSE का बड़ा ऐलान, 10वीं-12वीं के ऐसे छात्रों से नहीं लेगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस, आदेश जारी 

ग्वालियर में भी डेंगू का कहर जारी है। यहां पहली बार 1 ही दिन में 40 नए मरीज सामने आए हैं। 15 दिन में ही 129 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 129 में 76 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं।