धार जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूरे इलाके को किया गया सील

धार जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूरे इलाके को किया गया सील

  •  
  • Publish Date - April 9, 2020 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज ​मिला है, जिसके बाद पॉजिटिव मरीज के इलाके को सील किया गया है, बताया जा रहा है कि मरीज का पिछले तीन दिन से इलाज चल रहा था। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने इस मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत, 22 पहुंची मृतकों की संख्या

इंदौर में फिर से कोरोना से एक मौत हो गई है, लेकिन खास बात यह है कि यह मौत एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की हुई है। इसी के साथ ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल से हो सकती है गेहूं खरीदी, हर जिले में भेज…

खंडवा जिले में भी आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चारों कोरोना पॉजिटिव कर्नाटक से आकर यहां एक मस्जिद में रुके थे। चारों नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 5 हो गई है। खंडवा कलेक्टर ने नए मामलों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: खंडवा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कर्नाटक से लौटे जमाती रह र…