पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में भीषण आग, 500 दुकानें जलकर खाक | Fire breaks out in Pune's fashion street market, 500 shops burned down

पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में भीषण आग, 500 दुकानें जलकर खाक

पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में भीषण आग, 500 दुकानें जलकर खाक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 27, 2021 4:55 am IST

पुणे (महाराष्ट्र), 27 मार्च (भाषा) पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में आग लग जाने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पढ़ें- सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया में दी जानकारी..

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगते ही, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल के करीब 16 इंजन एवं टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।’’

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 62,258 नए कोरोना …

उन्होंने कहा, ‘‘आग पर देर रात करीब एक बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।’’

पढ़ें- निकाय के बाद अब पंचायत चुनाव भी टलने के आसार, तमिलन…

अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी। पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में महात्मा गांधी रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध बाजार है, जिसमें कपड़ों, जूतों, चश्मों और अन्य सामान की कई छोटी दुकानें हैं।