शराब दुकान के 4 कर्मचारियों ने गबन कर दिए 16 लाख की रकम, FIR दर्ज

शराब दुकान के 4 कर्मचारियों ने गबन कर दिए 16 लाख की रकम, FIR दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 12, 2020 / 09:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में शराब दुकान के सुपरवाइजर समेत 4 कर्मचारियों पर लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद आबकारी विभाग ने कबीर नगर थाने में FIR दर्ज कराई है। पूरा मामला हीरापुर स्थित सरकारी शराब दुकान का है।

पढ़ें- कोरोना के बीच अब मलेरिया का प्रकोप, केशकाल में 365 लोगों को मलेरिया होने की पुष्टि

आबकारी विभाग ने सुपरवाइजर अतुल शुक्ला, कर्मचारी गौरव कुर्रे, दीपक साहू, राकेश साहू के खिलाफ कबीर नगर थाना में गबन का मामला दर्ज कराया है।

पढ़ें- नक्सलियों की मांद में घुसकर माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब, जवानों ने …

घोटाले का पूरा खुलासा तब हुआ, जब 4 मई से 7 जुलाई 2020 तक बेची गई शराब की रकम 16 लाख 36 हजार रुपए आबकारी विभाग तक नहीं पहुंची, जिसके बाद विभाग ने इसकी जांच की तो पाया कि हिसाब गायब है।

पढ़ें- मंगलबाजार कंटेनमेंट जोन हटाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, 20 दिनों स…

पूरे मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियो ने ग़लती स्वीकारते हुए रकम वापस करने का भरोसा दिया और रकम वापसी के लिए आबकारी विभाग को चेक भी दिये लेकिन सभी के चेक बाउंस हो गए।