सावधान! बिना मास्क और फेसकवर के पाए गए तो लगेगा 500 का जुर्माना.. आदेश जारी

सावधान! बिना मास्क और फेसकवर के पाए गए तो लगेगा 500 का जुर्माना.. आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 03:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर 500 रूपए का अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया है।

पढ़ें- कमिश्नर ने खुद का वेतन रोकने के दिए निर्देश, पहले कर्मचारियों के लिए था आदेश.. जानिए आखिर क्या है माजरा

राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन का आदेश जारी कर दिया है।

पढ़ें- किसानों का ‘भारत बंद’ आज, देश के कई हिस्सों में रेल…

जिसके तहत अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेस कवर के पाए जाने पर लोगों से 500 रुपए का अर्थदण्ड वसूला जाएगा, पूर्व में यह राशि 100 रुपए थी जिसे बढ़ाकर अब 500 रुपए कर दिया गया है।

पढ़ें- रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने …

कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकलने, सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने और थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से धोते रहने की फिर से अपील भी की गई है।