वित्त मंत्री ने कहा- अगले बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगेगा

वित्त मंत्री ने कहा- अगले बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगेगा

  •  
  • Publish Date - June 29, 2019 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मंडला। प्रदेश की वित्त और जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट मंडला पहुंचे, जहां बजट को लेकर कहा कि जनता के ऊपर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा, जनता का पैसा चाहे कर्ज के रूप में हो या कर के रूप में उसका दुरुपयोग नहीं होगा जो पिछली सरकार ने 15 सालों में किया।

ये भी पढ़ें: गलत तरीके से पेश की गई है कैलाश विजयवर्गीय की फोटो, तत्कालीन एसपी ने वायरल पिक 

तरूण भनोट ने कर्ज लेने को बुरा न मानते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाने के लिए कर्जे की राशि का अच्छे से उपयोग किया जाय, जिससे जनता को लाभ हो। जो भी कर्ज लिया गया, जो कर लिया गया सरकार उसका हिसाब जनता को देगी।

ये भी पढ़ें: दो दिन में तीन प्रोफेसरों ने किया डेढ़ लाख का चाय- नाश्ता, विश्वविद्यालय प्रशासन 

वहीं तबादला उद्योग वाले बीजेपी के आरोप पर उनहोंने कहा कि हम प्रशासन के साथ बैठकर यह तय करेंगे कि किसकी उपयोगिता कहां है। इसके साथ ही कहा कि भोपाल स्तर पर हम उन अधिकारियों को हटा रहे है जिनके संरक्षण में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर हुआ, और इसके लिए हमें बीजेपी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hm6G1S5_Big” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>