मुंबई: हिंदी और मराठी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियों ने मंगलवार को दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर के निधन पर शोक व्यक्त किया वाबगांवकर का मंगलवार तड़के निधन हो गया। उनका 17 सितंबर से सतारा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह 79 वर्ष की थीं। अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा कि वाबगांवकर का निधन कोविड-संक्रमण से हुआ।
शहाणे ने मराठी में ट्वीट कर कहा, ‘‘आज का दिन बहुत निराशाजनक है। कोविड-19 ने एक बहुत सुंदर व्यक्तित्व को हमसे छीन लिया। दयालु, प्रेमपूर्ण, संवेदनशील और बेहतरीन अदाकारा आशालता ताई अनंत में विलीन हो गई।वह मुझे हमेशा आशीर्वाद देती थी और बच्चा कहकर बुलाती थी। ईश्वर आशालता ताई की आत्मा को शांति दे।’’
महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि उनके वाबगांवकर के साथ बहुत अच्छे संबंध थे और उनकी मौत से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नाटक और फ़िल्मों में अपने अभिनय से बहुत मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर जी के स्वर्गवास की ख़बर सुन कर मुझे बहुत दुख हुआ। हमने उनको दीनानाथ प्रतिष्ठान के पुरस्कार से सम्मानित भी किया था। हमारे और उनके बहुत अच्छे सम्बंध थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
1980 की फ़िल्म ‘अपने पराये’ में दिवंगत अभिनेत्री के साथ काम कर चुकी शबाना आजमी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। आजमी ने कहा, ‘‘आशालता जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। मुझे बासु चटर्जी की फिल्म ‘अपने पराये’ में आशालता जी के साथ काम करने का मौका मिला और उनके साथ काम करना बहुत सुखद था।उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’ मराठी अभिनेता अजिंक्य देव, ‘सेक्रेड गेम्स ’ की अभिनेत्री राजश्री देशपांडे, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत आदि ने भी अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्ति किया।