अश्लील फिल्म मामला: व्यवसायी राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया

अश्लील फिल्म मामला: व्यवसायी राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया

अश्लील फिल्म मामला: व्यवसायी राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: July 20, 2021 10:18 am IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और ऐप के जरिये उनके प्रदर्शन के एक मामले में मुंबई की एक अदालत ने व्यवसायी राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

कुंद्रा, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं और पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद सोमवार रात को गिरफ्तारी की थी।

पुलिस ने कुंद्रा को अधिकतम अवधि के लिए हिरासत में रखने के अनुरोध के साथ मजिस्ट्रेट की अदालत को बताया कि 45 वर्षीय व्यवसायी ने अश्लील सामग्री का निर्माण और बिक्री कर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा का फोन जब्त कर लिया है और उसकी जांच करने की जरूरत है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुंद्रा के व्यापारिक लेनदेन की भी छानबीन की जाएगी। कुंद्रा के अलावा पुलिस ने एक आरोपी रायन थोर्प को भी अदालत में पेश किया जिसे इस मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। थोर्प को भी 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में