बिलासपुर। गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। बता दें कि 15 सितम्बर को सरकंडा क्षेत्र के छठघाट में गणेश विसर्जन के दौरान युवक के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें युवक रिंकू गुप्ता बुरी तरह जख्मी हो गया था।
बता दें कि सरकंडा थानांतर्गत छठघाट के पास 16 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान साइड देने के नाम पर हुए विवाद पर हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान रायपुर में मौत हो गई। शुक्रवार को परिजनों ने ठछघाट में शव रखकर चक्काजाम का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
read more : यूएन मेें मोदी ने कहा, ‘हम उस देश के वासी है जिसने …
सरकंडा पुलिस के अनुसार आरके नगर तुलसी आवास निवासी चांदनी सोलाकर 16 सितंबर को रात साढ़े 8 बजे मोहल्लेवासियों के साथ छठघाट में गणेश विसर्जन करने गई थी। रात करीब साढ़े 8 बजे लिंगियाडीह की ओर से कौशल यादव, सोमू सोनकर व मोंटू बाइक से तोरवा पुल की ओर जा रहे थे।
सड़क पर साइड देने की बात पर तीनों ने अटल आवास के युवकों से विवाद किया। इसके बाद सभी गणेश विसर्जन के लिए नदी की ओर चले गए थे। कुछ देर के बाद तीनों अपने अन्य साथियों के साथ तलवार व लाठी व राड लेकर पहुंचे और चांदनी व मोहल्ले वासियों पर हमला कर दिया। मारपीट में चांदनी के सिर पर चोट लगी। साथ ही आरती यादव, संतोष राव शिंदे व रिंकू गुप्ता को चोट लगी थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/DGSwFB5m2hM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>