राजगढ़, मध्यप्रदेश। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां आमजन को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं कई लोग आपदा में फायदा की तलाश में हैं।
#Delivery के लिए पैसे की #Demand करती #Doctor का #VideoViral | लेन-देन का पूरा मामला #Camera में कैद (Part-1) pic.twitter.com/rJzTBRG8nn
— IBC24 News (@IBC24News) October 3, 2020
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम, पू…
ऐसे ही एक मामले में जिले की खुजनेर अस्पताल की महिला चिकित्सक का 2 हजार रुपए मांगने का वीडियो वायरल हुआ है।
पढ़ें- अमेरिका से आया पीएम मोदी का विशेष विमान, मिसाइलों क..
महिला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। महिला की डिलीवरी 5 महीने में ही हो गई। आरोप है कि महिला का इलाज करने के लिए प्रभारी महिला चिकित्सक डॉक्टर शीला सिंह ने 2 हजार रुपए की मांग की।
पढ़ें- किम जोंग उन ने की कोरोना पीड़ित ट्रंप के शीघ्र स्वस…
वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्राथमिक जांच और महिला डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं।