रायगढ़, छत्तीसगढ़। रायगढ़ के एड़ू गांव में एक शख्स ने अपने तीन छोटे बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में छलांग लगा ली। घटना के बाद चारों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची हुई है, लेकिन नदी में बहाव काफी तेज होने की वजह से चारों को ढूंढने में गोताखोरों को भी दिक्कतें आ रही हैं।
बताया जाता है कि 45 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया एसईसीएल में मजदूरी करता था। कुछ समय पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह अपनी साली के साथ रह रहा था। कार्तिकेश्वर की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
पढ़ें- बिलासपुर नगर निगम के सभापति कोरोना पॉजिटिव, सामान्य.
रविवार की सुबह उसने अपने तीन बच्चे 5 वर्षीय खीरसागर, 3 वर्षीय नर्मदा और 8 महीने के बच्चे तेजप्रकाश को बाइक पर बिठाकर मांड नदी में बने एडु पुल पर ले गया और उसके बाद उसने एक के बाद एक करके तीनों बच्चों को नदी में फेंक दिया।
पढ़ें- बिलासपुर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने व..
जिस वक्त ये घटना हुई नदी किनारे खड़े कुछ लोगों ने युवक को बच्चों को फेंकते हुए देखा जिसके बाद वे युवक को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन तब तक कार्तिकेश्वर ने भी छलांग लगा दी। इधर घटना के बाद चारों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस व गोताखोरों की टीम चारों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि नदी के बहाव को देखते हुए चारों के बचने की संभावना कम है।