किसानों ने मुख्यमंत्री से मिलकर 'न्याय योजना' के लिए जताया आभार, सीएम सहायता कोष के लिए 1.77 लाख रुपए का चेक भी सौंपा | Farmers meet Chief Minister and express gratitude for 'rajiv gandhi nyay yojna'

किसानों ने मुख्यमंत्री से मिलकर ‘न्याय योजना’ के लिए जताया आभार, सीएम सहायता कोष के लिए 1.77 लाख रुपए का चेक भी सौंपा

किसानों ने मुख्यमंत्री से मिलकर 'न्याय योजना' के लिए जताया आभार, सीएम सहायता कोष के लिए 1.77 लाख रुपए का चेक भी सौंपा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: May 26, 2020 3:26 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में महासमुंद जिले के किसानों ने सौजन्य मुलाकात कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक चन्द्राकर के नेतृत्व में आए किसानों ने कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक लाख 77 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।

ये भी पढ़ें: अंबेडकर अस्पताल की नर्सों ने किया अधीक्षक का घेराव, ICMR की गाइडलाइन के अनुसार मिले सुरक्षा वरना बहिष्कार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले से आए किसानों के द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। खेती किसानी के लिए उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने तीन नए जिला अध्यक्षों के नाम का किया ऐल…

मुख्यमंत्री सहायता कोष में महासमुंद जिले के जिन 25 किसानों ने सहायता राशि दी है। उनमें श्रीचन्द गोलछा, संतकुमार पटेल और प्रकाशचंद्र पटेल ने 21-21 हजार रुपए, राजेन्द्र चन्द्राकर, शिवप्रसाद, प्यारेलाल, केशव और डंकाधर चौधरी ने 11-11 हजार रुपए, शरद पटेल ने 7100 रुपए, लीलाकांत पटेल, तिलक पटेल, श्रवण पटेल, प्रतीक देवांगन, लक्ष्मीशंकर दीवान और किसन पटेल ने 51-51 सौ रुपए, अधिकारी नायक ने 5000 रुपए, संतोष पटेल, चन्द्रशेखर बाघ ने 31-31 सौ रुपए, नंदलाल पटेल ने 2500 रुपए, विश्वजीत बेहरा ने 21 सौ रुपए, ऋषभ, तुकाराम साहू, चरणजीत छाबड़ा, रमेश रात्रे और देवेश साहू ने 11-11 सौ रुपए का योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें:  MP में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार, 24 घं…