यूरिया खाद की कीमत से ज्यादा लिए जा रहे पैसे, किसानों ने विपणन संघ के कर्मचारियों पर लगाया आरोप | Farmers accuse marketing union employees of money being charged more than price of urea fertilizer

यूरिया खाद की कीमत से ज्यादा लिए जा रहे पैसे, किसानों ने विपणन संघ के कर्मचारियों पर लगाया आरोप

यूरिया खाद की कीमत से ज्यादा लिए जा रहे पैसे, किसानों ने विपणन संघ के कर्मचारियों पर लगाया आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: November 24, 2020 8:04 am IST

छतरपुर। छतरपुर में किसानों ने विपणन संघ के कर्मचारियों पर खाद में कीमत से ज्यादा रुपए वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैंं। किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद वितरण में उन्हें घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है, वहीं उनसे 266 रुपये की खाद बोरी के 270 से लेकर 275 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पर युवक ने चलाई गोली, CCTV में भी कैद हुई वारदात

किसानों का आरोप है कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी खाद वितरण में कोविड 19 की गाइडलाइन का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, ना ही वहाँ सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है । वहां अन्य सुविधाएं भी किसानों को नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें: चोरी के मामले में भड़के सराफा व्यापारियों ने थाने में किया हंगामा, …

इस पूरे मामले में गोदाम प्रभारी लीपा पोती करते हुए नजर आए, उनका कहना है कि फुटकर की समस्या के चलते यह आरोप लागये जा रहे हैं जो कि गलत हैं, बहरहाल किसान मजबूरी में कर्मचारिओं को ज्यादा पैसे देने को मजबूर है, देखना यह होगा कि कब तक इन कर्मचारियों पर कार्यवाही होती है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: महिला आरक्षक भर्ती में ऊंचाई की सीमा घटी, गृहमंत्री ने किय…

 
Flowers