होशंगाबाद।मध्यप्रदेश में कर्ज से परेशान किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला सिवनी मालवा के ग्राम आगरा खरार में सामने आया। जहां किसान चंद्रकांत यादव ने सूदखोरों से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया है। परिजनो के अनुसार शनिवार सुबह से ही चंद्रकांत यादव घर से निकले थे रविवार की शाम सूचना मिली कि खेत पर वह फांसी से लटके हुए हैं। परिवार वालों ने आरोप लगाया है सूदखोर बहुत ज्यादा परेशान कर रहे थे। मृतक के पास से दो सुसाइड नोट भी प्राप्त हुए हैं जिसमें किस किस को कर्ज का पैसा देना है उनके नाम लिखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें – रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर शिवराज ने खोला सौगातों का पिटारा
आस -पास के ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रकांत यादव का परिवार 2002 में खंडवा के मूंदी क्षेत्र डूब में आने से सिवनी मालवा के ग्राम आगरा में निवास करने आ गया था। यहाँ पर उसकी लगभग 8.50 एकड़ जमीन थी कर्जे के चलते कुछ समय पहले 4.50 एकड़ जमींन किसान के द्वारा बेच दी लेकिन फिर भी जब कर्जा चुकता नहीं हुआ और जैसे जैसे ब्याज बढ़ता गया किसान की चिंता भी बढती चली गई और आखिर किसान ने हार मानकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वेब डेस्क IBC24