आबकारी विभाग ने जब्त की 1200 पेटी अवैध शराब, ले जाया जा रहा था गुजरात

आबकारी विभाग ने जब्त की 1200 पेटी अवैध शराब, ले जाया जा रहा था गुजरात

  •  
  • Publish Date - January 23, 2020 / 02:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

अलीराजपुर: आबकारी विभाग ने बुधवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद की है। बताया जा रहा है कि तस्कर इसके खपाने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 1200 पेटी विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Read More: रेलवे की सौगात, गुवाहाटी और नागपुर के लिए आज से शुरू हो रही नई ट्रेन, दो सांसदों के साथ विधायक दिखाएंगे हरी झंडी

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को मुखबिर से सुचना मिली थी कि अवैध शराब की एक बड़ी खेप तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही है। इसके बाद आबकारी विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग स्थित हरसवाट गांव से एक ट्रक को पकड़ा। विभाग के अधिकारियों ने ट्रक से करीब 1200 पेटी विदेशी शराब जब्त की है।

Read More: SDM भी रह गए दंग, जब देखा बिना लाइसेंस क्लिनिक संचालक 7 कमरों में जमा कर रखा था दवाओं का स्टॉक, किया सील

बताया जा रहा है कि शराब भूंसे में छिपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था। वहीं, जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है।

Read More: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल