होम बेस्ड वर्कशीट के आधार पर होंगी पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को स्कूलों द्वारा बांटी जा रही वर्कशीट

होम बेस्ड वर्कशीट के आधार पर होंगी पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को स्कूलों द्वारा बांटी जा रही वर्कशीट

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

जबलपुर। कोरोनाकाल में जब आठवीं तक के स्कूल पूरी तरह से बंद हैं तो मध्यप्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग पहली बार होम बेस्ड वर्कशीट के आधार पर परीक्षाएं लेने जा रहा है। कॉलेजों में ओपन बुक एक्जाम की तर्ज पर, पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की परीक्षाएं होम बेस्ड वर्कशीट के आधार पर होंगी।

ये भी पढ़ें:आम बजट पर प्रतिक्रिया! कमलनाथ ने कहा फिर वही झूठा वादा, पूर्व वित्त मंत्री भनोत बोले मिडिल क्लास …

इसके लिए शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को स्कूलों द्वारा वर्कशीट बांटी जा रही हैं जिन्हें उन्हें अपने स्कूलों में जमा करवाना होगा और फिर उन्ही के मूल्यांकन के आधार पर स्टूडेंट्स के सालाना रिजल्ट बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:केन्द्रीय बजट, पूरी तरह से आमजन विरोधी व निराशाजनक : कमलनाथ

जबलपुर जिले में होम बेस्ड वर्कशीट आधारित परीक्षा में पहली से आठवीं कक्षा के एक लाख तीस हजार स्टूडेंट्स शामिल किए जा रहे हैं। जिले के 2200 स्कूलों में पढ़ने वाले प्रायमरी और मिडल क्लास से छात्र छात्राओं को वर्क शीट उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसमें प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद उन्हें अपने स्कूलों में जमा करवाना होगा।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : सरकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये जाने पर तहसीलदार न…