बैतूल। एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। जिसके कारण महिला के साथ सो रही उसकी मां भी चपेट में आ गई और मां और बेटी दोनों झुलस गई। घटना मुलताई थाना क्षेत्र बिसखान गांव की है। फिलहाल महिला और उसकी मां का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें — फरार बिल्डर हरदीप खनूजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दंडात्मक कार्रवाई पर आगामी आदेश तक रोक
बताया जा रहा है कि महिला के पूर्व पति ने महिला पर एसिड फेंका है। देर रात हुए इस एसिड अटैक में महिला की मां पर भी एसिड पड़ गया। मां और बेटी दोनों एक साथ मे सो रही थी। एक साल पहले पति पत्नी में तलाक हुआ था। अब आरोपी दोबारा शादी करने का दबाव बना रहा था। जब महिला राजी नही हुई तो उसने इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें — अब खादी यूनिफार्म में दिखेगें केवीएस के बच्चे, महात…
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/W2aChG2jHww” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>