नगरीय चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बढ़ी सरगर्मियां, फर्जी मतदाता सूची को लेकर शिकायत दर्ज कराने निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस

नगरीय चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बढ़ी सरगर्मियां, फर्जी मतदाता सूची को लेकर शिकायत दर्ज कराने निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़े और काटे जा रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा और फर्जी मतदाता सूची को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड DSP के घर फेंका पेट्रोल बम, डेढ़ साल पहले की DSP क…

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि सत्ता के दबाव में वोटर लिस्ट में बीएलओ गड़बड़ कर रहे हैं उन वोटरों के भी नाम काटे जा रहे हैं जो सही हैं।

ये भी पढ़ें: 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! घर में काम करने वाली लड़की को अकेला …

साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से कांग्रेस ने मांग की है कि 2014-15 की वोटर लिस्ट के आधार पर नाम हटाए जा रहे हैं जबकि 2014- 15 के बाद 2018 और 19 में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं इसी वोटर लिस्ट को आधार बनाकर नाम काटे जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया 20 फरवरी को प्रदेश बंद का ऐलान, पेट्रोल और डीजल के…