भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंच पर गिरने की घटना को लेकर कहा कि कई बार व्यक्ति को अहंकार आ जाता है, हो सकता है मुझे अहंकार आया हो, इसलिए यह घटना हुई। मुझे और अच्छा काम करने की प्रेरणा दी हो। इसके साथ ही डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को उन्होंने सामान्य मुलाकात बताया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गृहमंत्री मिश्रा मेरी कुशलक्षेम जानने आये थे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को मंच से गिर गए थे, वे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उनके साथ मंच पर केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री बैठे हुए थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय प्रद्युम्न सिंह तोमर भाषण देने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: मथुरा में भीषण गर्मी में हाथी संरक्षण केंद्र के स्विमिंग पूल में गो…
जानकारी के अनुसार, इस सरकारी कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर भी शामिल हुए थे, ये सभी नेता मंच पर मौजूद थे। 10 फीट चौड़े इस मंच पर 25 लोग बैठे हुए थे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fpJlyMcPR38″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>