कोरिया, मनेंद्रगढ़। नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 19 सितंबर से हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मियों ने कोरोना वारियर्स का सम्मान वापस कर दिया है, इन कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन से प्रशस्ति पत्र मिला था, जिले भर के कर्मचारियों ने यह पत्र अधिकारियों को लौटा दिया है।
ये भी पढ़ें: कृषि सुधार बिल पर प्रेस कांन्फ्रेंस, पीएल पुनिया ने कहा बिना चर्चा के लाया गया बिल, मंत्री चौबे ब…
कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना वारियर्स का दर्जा देकर सरकार वादाखिलाफी कर रही है, कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक हड़ताल पर रहने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों के लिए राहत की खबर, अब एक क्लिक पर मिलेगी आपकी जा…
बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 19 सितंबर से ये कर्मचारी हड़ताल पर हैं, कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों की हड़ताल से शासन नाराज है और बार—बार काम पर लौटने की हिदायत दे रहे हैं। वहीं बीते दो दिनों के अंतराल में अब तक प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है।