भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने आज अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है, बैठक में मंत्री के साथ अधिकारियों को भी बुलाया गया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सीएम निवास पहुंच गए हैं, वहीं मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, खाद्य एवं औषधि आयुक्त पी नरहरि भी बैठक में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: दुखद घटना में तीन बच्चों की मौत, मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे
ऐसा माना जा रहा है कि आज राजधानी भोपाल में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है, वहीं रेमडेसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर भी बैठक में जानकारी दी गई है। इस पर भी कुछ निर्णय लिया जा सकता है। इधर मध्यप्रदेश के 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, कुछ जगहों पर 19 अप्रैल तक तो कुछ जगहों पर 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।
ये भी पढ़ें: किसानों को 5 हजार 900 करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण वितरण का लक्ष्य, लोकवा…
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में काेरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। भोपाल, इंदौर समेत बड़े शहरों में इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो चुका है। अब सरकार ने इसके इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। यह इंजेक्शन केवल उन मरीजों को दिया जाएगा, जिन्हें इलाज के दौरान हर रोज 5 लीटर से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: हाथ बंधे हुए लटका मिला आरक्षक का शव, कोतवाली थाने के पीछे मंदिर परि…
ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली ने 7 अप्रैल को कोरोना के लिए रिवाइज ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल जारी किया है। इसके मुताबिक जिस मरीज को 5 लीटर से ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जा सकता है। इसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के इलाज में इस प्रोटोकॉल के तहत ही इंजेक्शन देने के आदेश जारी कर दिए हैं।