उड़ान भरते ही कॉकपिट के फ्रंट ग्लास में पड़ गई दरार, 94 यात्रियों के साथ इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ान भरते ही कॉकपिट के फ्रंट ग्लास में पड़ गई दरार, 94 यात्रियों के साथ इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इंदौर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के सामने वाले कांच में अचानक दरार आ गई। कांच में दरार आने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

पढ़ें- राजधानी में भी बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ चल रही धूल भरी आंधी, बलरामपुर में 3 घंटे तक ज…

समय रहते सही फैसला लेने के बाद 94 यात्रियों से सवार विमान की सुरक्षित और सफल लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में सवार सभी 94 यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित है।

पढ़ें- राजधानी में भी बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के…

बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट इंदौर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी । उसी दौरान फ्लाइट के कांच में दरार पड़ गई।

पढ़ें- राहुल गांधी के दौरे से पहले दो दिन में दो कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा, अल्पमत में पहुंची कांग्रेस सरकार

इसके चलते फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर 4 बजकर 3 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंची । सभी यात्री सुरक्षित हैं । पायलट की सूझबूझ के चलते फ्लाइट लैंडिंग कराई गई हालांकि सभी यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया ।