मुंबई में बिजली गुलः फिल्मी हस्तियों ने शहरवासियों से की धैर्य रखने अपील की

मुंबई में बिजली गुलः फिल्मी हस्तियों ने शहरवासियों से की धैर्य रखने अपील की

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) मुंबई में सोमवार को ग्रिड में गड़बड़ी के चलते बड़े हिस्से में बिजली गुल होने से आम जन-जीवन ठप हो गया, जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन,फिल्मकार कुणाल कोहली समेत फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शहर के निवासियों से ”धैर्य रखने” रखने की अपील की।

Read More News: जाति सत्यापन समिति के समक्ष आज पेश होगी ऋचा जोगी, मामले की होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कालवा-पाडगा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है।

राउत ने ट्वीट किया कि कालवा-पडगा ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी होने से ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में बिजली चली गई। उन्होंने लिखा, ”इसके बाद, मुंबई-ठाणे और मुंबई उपनगर में बिजली चली गई। लगभग एक घंटे में बिजली आ जाएगी।”

Read More News: महासमुंद में दो मासूम की कुएं में डूबने से मौत, खेलते समय हुआ हादसा

इस बीच, बच्चन ने बिजली जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ”पूरे शहर में बिजली चली गई है…किसी तरह यह संदेश भेज पाया…धैर्य रखें सब ठीक हो जाएगा।” कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया फॉलोवरों से कहा कि घबराएं नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, ”बिजली चली गई है, धैर्य रखें। मुंबई में बिजली की कोई किल्लत नहीं है।”

फजल ने ट्वीट किया, ”बॉम्बे की बत्ती गुल। फोन की चार्जिंग खत्म हो रही है।” कौर ने लिखा, ”अरे बिजली! तुम कब आओगी?” दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और संगीतकार अरमान मलिक ने भी बिजली गुल होने पर चिंता व्यक्त की।

Read More News: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज मरवाही दौरे पर, 8 गांवों में करेंगे जनसम्पर्क