नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज (गुरुवार) सुबह 8 बजे से जारी है। रुझान आने के साथ ही अब स्थिति साफ होने लगी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव जीत लिया है। वहीं, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के सामने आ रहे रूझान को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर में विधानसभा में हिन्दी भाषी राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुई जीत को बरकरार नहीं रख पाई।
Read More: बिहार में एक सीट बीजेपी के खाते में, शेष 39 में से 35 पर एनडीए की बढ़त, महागठबंधन 4 पर आगे
राहुल गांधी ने आगे कहा है कि रुझान के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा 29 में से 25 सीटों पर आगे है और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 9 में भाजपा आगे हैं। वहीं, अगर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो काग्रेस ने कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 90 में से 68 सीटों में जीत दर्ज की थी और भाजपा को महज 15 सीटें ही मिली थी। जबकि भाजपा ने 15 साल प्रदेश में राज किया था। राजस्थान की बात करूं तो वहां की 200 सीटों में से 99 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था।
Congress fails to capitalise on assembly poll victories, trails in Rajasthan, MP, Chhattisgarh
Read @ANI Story | https://t.co/AwNNTIzl3T pic.twitter.com/80IufL3k8y
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2019
वायनाड सीट पर मतदान का आंकड़ा
रुझानों से संकेत मिलता है कि कांग्रेस तीन हिंदी-बेल्ट राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत को भुनाने में विफल रही है, जिसमें बीजेपी ने बढ़त बना ली है। कुल मिलाकर, भाजपा 290 सीटों पर बढ़त के साथ एक आरामदायक बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है, जो बहुमत के आंकड़ै से बहुत आगे है। जबकि कांग्रेस 51 पर आगे है।