प्रचार के लिए महासमुंद पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कहा – नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र से पूरा सहयोग मिलेगा
प्रचार के लिए महासमुंद पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कहा - नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र से पूरा सहयोग मिलेगा
महासमुंद। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक तरफ शुरू है तो दूसरी तरफ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह महासमुंद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने महासमुंद जिले के बसना नगर पहुंचे हैं । इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियो गिनाते हुए झड़ी लगा दी साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका भी हाथ से जाने नहीं दिया ।
ये भी पढ़ें –यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- 2004 को बीजेपी याद करे, वाजपेयी अजेय थे, लेकिन हमें जीत मिली
दरअसल द्वितीय चरण के चुनाव वाले महासमुंद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के प्रचार के लिए राजनाथ सिंह ने तेज धूप मे एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने से भारत अब कमजोर नही,ताकतवर देश बन गया हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत मे सन् 2014 के बाद भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी हैं। भारत की अर्थ व्यवस्था तेजी से बढ़ रही हैं। मोदी सरकार के दौरान भारत पूरे विश्व मे 6 वें स्थान पर आ गया हैं। राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के कशीदे पड़ते हुए बताया की जहाॅ कांग्रेस की सरकार मे 2014 तक 25 लाख आवास बने वही 2014 के बाद मोदी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख मकान बनाये गये । प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैको मे 100 प्रतिशत खाते खोले ।
ये भी पढ़ें –रायबरेली में नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने परिवार संग किया हवन-पूजन
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पाक़-साफ़ और ईमानदार बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालो को कड़ी सजा मिलनी चाहिए । मोदी सरकार ने सेना के जवानो को 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराया हैं। केन्द्रीय गृहमत्री का कहना हें कि सन् 1971 मे पाकिस्तान को दो टुकड़े करने का श्रेय जब इंदिरा गाॅधी को दिया जाता है। तो बालाकोट स्ट्राइक का श्रेय मोदी को मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें –नक्सलियों ने लगाया आईईडी, जवानों ने कहा- आगे जाने वाले खुद जिम्मेदार, इस गांव
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से जानकारी दी कि हमारे वैज्ञानिको ने एन्टी सेटेलाइट मिसाईल की ताकत सन् 2007 मे ही हासिल कर ली थी पर कांग्रेस ने परिक्षण से मना कर दिया जबकि मोदी सरकार ने परीक्षण की इजाजत दी ।इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक भीमा मंड़ावी की हत्या का बदला लिया जायेगा । बंदूक से परिवर्तन नही किया जा सकता । छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सल उन्मूलन हेतु केन्द्र से पूरा सहयोग मिलेगा । राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस राजद्रोह कानून को समाप्त कर रही हैं , हमारी सरकार इसे समाप्त नही करेगी । कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि अगर हमारे पास पहले से ही राफेल होता तो हम भारत से ही पाकिस्तान पर हमला कर सकते हैं।

Facebook



