शिक्षाकर्मियों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम, सप्ताह भर में नही मिला वेतन तो पकड़ेंगे आंदोलन की राह

शिक्षाकर्मियों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम, सप्ताह भर में नही मिला वेतन तो पकड़ेंगे आंदोलन की राह

  •  
  • Publish Date - February 11, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बिलासपुर। संविलियन की राह देख रहे शिक्षाकर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर जा सकते हैं। अब वेतन नहीं मिलने से शिक्षाकर्मी परेशान हैं। बीते 3 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है, सप्ताह भर के भीतर वेतन का भुगतान न करने पर उन्होंने फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें:बारिश के बाद अब ठंड का सितम, मौसम विभाग ने दी शीतलहर की चेतावनी

दरअसल शिक्षाकर्मी अपने संविलियन के लिए लगातार आंदोलन करते आए हैं और अब सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि कम से कम समय पर उन्हें वेतन दे दिया जाए। वेतन नहीं मिलने से उनके घर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। पिछले 3 महीने से बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। कई मर्तबे उन्होंने वेतन के लिए गुहार लगाई लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में युवाओं को निजी सुरक्षा की विश्वस्तरीय ट्…

अब एकबार फिर शिक्षाकर्मी वेतन की मांग को लेकर लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से 7 दिन के अंदर वेतन देने की मांग की है, ऐसा नही हुआ तो घेराव और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ब्रजेश ठाकुर दोषी स…