रायपुर। कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल ने सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। इस मीटिंग मे मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय और अन्य आला अफसर शामिल रहे।
इस बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। वहीं राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर 1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी को CM भूपेश बघेल का सचिव नियुक्त किया है। जबकि टामन सोनवानी विशेष सचिव और प्रवीण शुक्ला ओएसडी बनाए गए हैं। इसी तरह 2000 बैच के त्रिलोक महावर को सरगुजा संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे अभी बिलासपुर संभाग के कमिश्नर हैं। जबकि तारण प्रकाश सिन्हा को आयुक्त सह संचालक, जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंद्रकांत उईके को वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग का संयुक्त सचिव पदस्थ किया गया है।
यह भी पढ़ें : रायपुर गोइंग पिंक-सीजन-2 के लिए प्री-रन इवेंट मंगलवार को, महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना उद्देश्य
इसी के साथ भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही चार सीनियर पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर भी जारी किये हैं। जिसमें 1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्लै को विशेष महानिदेशक गुप्त वार्ता बनाया गया है। साथ ही 1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी को एडीजी नक्सल के साथ-साथ ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ बनाया गया है। ज्ञात हो कि वो इससे पहले एडीजी नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ एसआईबी और हाउसिंग कॉर्पोरेशन भी देख रहे थे।
मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई ट्रांसफर ऑर्डर लिस्ट में 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। वहीं 1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा को अतिरिक्त महानिदेश प्रशिक्षण , छस बल और एसटीएफ, प्रशासन का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
इससे पहले सोमवार शाम भूपेश बघेल ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण किया। उनके शपथ गहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और केंद्र में 10 विपक्षी दलों के नेता भी शामिल थे।