जनसुनवाई के दौरान चित्रकोट विधायक और ग्रामीणों के बीच हुई कहासुनी, गांव वालों ने किया गाड़ी पर पथराव

जनसुनवाई के दौरान चित्रकोट विधायक और ग्रामीणों के बीच हुई कहासुनी, गांव वालों ने किया गाड़ी पर पथराव

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जगदलपुर: प्लांट के लिए जमीन देने को लेकर सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायक चंदन कश्यप और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। वहीं, इस दौरान भड़के ग्रामीणों ने विधायक कश्यक की गाड़ी पर पथराव कर दिया। सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए विधायक को मोके से निकाला।

Read Mroe: छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष उम्र के 57 प्रतिशत लोगों को लगा कोरोना टीका, 87 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों और 84 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली खुराक

मिली जानकारी के अनुसार जनसुनवाई के दौरान भड़के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। बताया गया कि प्लांट के ​लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए 12 गांवों के ग्रामीणों के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। लेकिन इस दौरान बात नहीं बनी, जिसके बाद ग्रामीणों और विधायक चंदन कश्यप के बीच कहासुनी हो गई। 

Read More: ‘मोदी’ का ‘दीदी’ पर हमला! बोले- TMC नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को दे रहे गालियां, आपको गाली देनी है तो मोदी को दीजिए