राम मंदिर निर्माण जनजागरण यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद, भारी भीड़ के आगे असहाय हुई पुलिस, बाद में पाया काबू

राम मंदिर निर्माण जनजागरण यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद, भारी भीड़ के आगे असहाय हुई पुलिस, बाद में पाया काबू

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मन्दसौर। बीते मंगलवार को राम मंदिर निर्माण जनजागरण यात्रा के लिए निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान दो पक्षो में जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि हिन्दू संगठनों द्वारा मन्दसौर के ग्राम डोराना और बादाखेड़ी में जनजागरण यात्रा निकाली जा रही थी । इसी दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया । हालांकि पुलिस बल यात्रा के दौरान साथ में मौजूद था । लेकिन रैली में अनुमान से अधिक आई भीड़ पुलिस बल के लिए परेशानी का सबब साबित हुई । बाद में सूचना पर मौके पर और अधिक पुलिस बल लगाया गया इसके बाद जाकर विवाद में काबू पाया जा सका ।

ये भी पढ़ेंः व्यापारी संघ का ऐलान, जब तक नहीं रुकेंगी ट्रेनें तब तक बंद रहेगा बाजार

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए । देर रात पुलिस ने मामले में दोनो पक्षों के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज किए । मामले में पुलिस की असफलता भी सामने आई । बताया जा रहा है कि बाइक रैली में पुलिस के पास इनपुट्स पर्याप्त नहीं थे । पुलिस को इस बात का भी अंदाज़ा नही था कि रैली में कितनी भीड़ जुट रही है । कम पुलिस बल के कारण ही विवाद अधिक गहरा हो गया ।

ये भी पढ़ेंः पचमढ़ी में नए वर्ष के जश्न की तैयारियां जोरों पर, हजारों की संख्या म…

हालांकि बाद में पुलिस ने उपजे विवाद पर काबू पाते हुए इलाके में अधिक पुलिस बल लगाया। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है । वही दोनो पक्षां की शिकायत पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं । पुलिस वायरल हुई वीडियो के आधार पर भी आरोपियों को चिन्हित कर रही है।